Breaking News

सीएम योगी ने वेस्ट यूपी में कावड़ यात्रा का किया हवाई सर्वेक्षण, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा

  • सीएम योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा

  • वेस्ट यूपी में कावड़ यात्रा का किया हवाई सर्वेक्षण

  • प्रदेश भर में कांवड़ियों पर की जा रही पुष्प वर्षा

यूपी डेस्क: नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद लखनऊ वापसी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने हेलिकाप्टर से इस दौरान बापगत, शामली तथा मुजफ्फनगर व मेरठ में कावड यात्रा पर निकले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की। उनके साथ बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह तथा मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह भी थे। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के वाहनों का काफिला हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि करीब 1.45 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस पहुंचे। उनके आने से पहले ही हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए तैयार कर दिया गया था। गाजियाबाद से सीएम योगी हेलीकॉप्टर में सवार हुए और बागपत होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

यह भी पढ़ें: यूपी में मंकी पॉक्स दी दस्तक! औरैया में जिले में मिला संदिग्ध केस, जांच के लिए सैंपल भेजा लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही बागपत तथा शामली के बाद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सावन के दूसरे सोमवार को जमीन के साथ आकाश भी शिवमय हो गया। हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़ मार्ग पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की, तो नीचे कांवड़ियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। हेलिकाप्टर में मुख्यमंत्री के साथ बैठे बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने उड़ान भरी। उनके साथ मेरठ कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह भी थे। पहले हेलीकाप्टर से मेरठ, फिर मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वहां से लौटते हुए बागपत पुरा महादेव मंदिर पहुंचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद वापस हिंडन एयरपोर्ट पर उतर गए।

मेरठ और सहारनपुर मंडल में पहले से ही कांवड़ियोंपर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई थी। इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों का नम्बर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को हेलिकाप्टर से कांवड़ यात्रा की निगरानी करने और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए है। अब आगे की मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर कांवडियो पर पुष्प वर्षा होगी। सहारनपुर मंडल के शामली में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के बाद हेलिकाप्टर मेरठ पुलिस लाइन आएगा, जहां से कांवड़ियोंपर पुष्प वर्षा होगी।

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मथुरा जिला कोर्ट से मांगी आख्या

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …