Breaking News

MS Dhoni: सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

  • सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस

  • सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से संबंधित केस में भेजा नोटिस 

  • धोनी के बकाए 150 करोड़ रूपये के भुगतान पर उठाया सवाल

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश की सर्वोच्च अदालत ने नोटिस भेजा है। ये नोटिस आम्रपाली ग्रुप से संबंधित केस में भेजा गया है, इस ग्रुप के धोनी कभी ब्रांड एम्बेसडर हुआ करते थे। दरअसल एमएस धोनी को आम्रपाली ग्रुप से 150 करोड़ रूपये लेने हैं।

B'day Special:Do you know these 11 non cricket facts about Mahendra Singh  Dhoni | B'day Special: क्या आपको पता हैं क्रिकेट से अलग धोनी की ये 11  बातें?| Hindi News

धोनी का आरोप है कि कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर रहने के दौरान उन्हें कई सालों से भुगतान नहीं हुआ। शुरू में दोनों के बीच ये मुकदमा दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा था। जहां हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीणा बीरबल की अगुवाई में एक कमेटी बनाकर इस मसले को सुलझाने का जिम्मा सौंपा था। जब कमेटी का गठन किया गया था तब आम्रपाली ग्रुप के उन ग्राहकों ने जिन्हें भुगतान करने के बावजूद फ्लैट नहीं मिला, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को उठाया। जहां उन्होंने धोनी के बकाए 150 करोड़ रूपये के भुगतान पर सवाल उठाया।

IPL: CSK Skipper Mahendra Singh Dhoni Becomes Highest Earning Player In The  League, Becomes First Player To Earn 150 Crore Rupees As Salary | IPL: कमाई  के मामले में शीर्ष पर पहुंचे

सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित पक्ष की दलील
पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा गठित कमिटी के समक्ष एमएस धोनी अपने बकाए 150 करोड़ रुपये का मामला ले गए हैं। धोनी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, इसके ही पैसे उन्हें मिलने हैं। ऐसे में पहले से ही फंड की कमी से जूझ रहा आम्रपाली ग्रुप धोनी के बकाये को देने में पैसे खर्च करेगा तो उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाएगा।

Mahendra Singh Dhoni, IPL 2018: बल्ले से आलोचकों को जवाब दे रहे हैं महेंद्र  सिंह धोनी - ipl 2018 mahendra singh dhoni replying by bat to his critics -  Navbharat Times

शीर्ष अदालत ने इस दलील को सुनने के बाद माही और आम्रपाली ग्रुप को नोटिस जारी किया है और अपना पक्ष रखने को कहा है। हालांकि, अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी की सुनवाई और एक्शन पर कोई रोक नहीं लगाई है।

साल 2016 में एमएस धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से तोड़ लिया था नाता 

बता दें कि साल 2016 में एमएस धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से नाता तोड़ लिया था। धोनी 6-7 वर्षों तक कंपनी के ब्रैंड ऐंबैसडर रहे थे। उन्होंने ये फैसला उन नाराज फ्लैट खरीदारों के दवाब में लिया जो आम्रपाली के हाउसिंग प्रोजेक्ट के पूरा न होने पाने को लेकर नाराज थे।

महेंद्र सिंह धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, कभी ना कभी तो  हारेंगे पाकिस्तान से | Mahendra Singh Dhoni had already predicted 5 years  ago, he will lose

होमबायर्स सोशल मीडिया पर धोनी से आम्रपाली ग्रुप से खुद को अलग करने या कंपनी पर हाउसिंग प्रोजेक्ट के बकाया काम को पूरा करने का दवाब डालने के लिए कह रहे थे। ये वही आम्रपाली ग्रुप है जिसने 2011 विश्व कप विजेता टीम के प्रत्येक सदस्यों को उपहार में नोएडा में एक – एक फ्लैट दिया था। इनमें सबसे महंगा फ्लैट महेंद्र सिंह धोनी का था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …