सीएम ने हिंदुस्तान यूनिलीवर प्लांट का किया उद्घाटन
‘बुंदेलखंड में निवेश से मिलेंगे रोजगार’
‘लोगों को नौकरी के लिए बहार नहीं जाना पड़ेगा’
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन से हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के हमीरपुर स्थित सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। वर्चुअल उद्धाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने प्लांट की खूबियों को गिनाया। हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड सुमेरपुर प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड को इस निवेश के लिए धन्यवाद देते हुए पूर बुंदेलखंड जनपदवासियों खासतौर पर हमीरपुरवासियों को हृदय से बधाई देता हूं। बुंदेलखंड में लोग निवेश की दृष्टि से पीछे भागते थे। बुंदेलखंड का नौजवान पलायन करता था। लेकिन हम पीएम मोदी का धन्यवाद देते हैं, जिनके विजन के कारण आज बुंदेलखंड इस धरती का एक स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने इस पूरे प्रोजेक्ट के साथ मिशन शक्ति यूपी के अभियान को भी जोड़ा है। खासतौर पर अधिकाधिक स्थानीय महिलाओं और बेटियों को इसके साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जब भी हिन्दुस्तान की बेटियों व नौजवानों को अवसर मिलेगा वह देश व दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा की भरपूर छाप छोड़ने में कहीं भी पीछे नहीं रहेंगे। आज का कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है।
सीएम ने कहा कि अभी पिछले दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का उत्तरप्रदेश के साथ पुराना भावनात्मक लगाव है। बुंदेलखंड में अपार संभावनाएं है। ऊर्जावान नौजवान है। पर्यटन की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि हमने बुंदेलखंड में सिंचाई परियोजनाओं को वहां शुरुआत की। हर घर नल योजना वहां शुरू की गई। ये सब कभी एक सपना हुआ करता था। हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल के सपने को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साकार किया जा रहा है। आने वाले समय में इस प्लांट से लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। और बुंदेलखंड के लोगों को नौकरी के लिए बहार नहीं जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: कच्चा बादाम एक्ट्रेस ने मालदीव से शेयर की बेहद हॉट तस्वीर