Breaking News

गोरखपुर: CM योगी ने रवाना किया ‘अखंड ज्योति रथ’, शोभा यात्रा में होगा शामिल

  • उत्तर प्रदेश में चुनावी रण की तैयारियां शुरू
  • सीएम योगी ने गोरखपुर में अखंड ज्योति को प्रज्वलित की
  • गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को किया रवाना

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनावी रण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया। गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रात:कालीन दिनचर्या पूजा तथा गौ सेवा के बाद अखंड ज्योति को प्रज्वलित करने के बाद इसके रथ को भी रवाना किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान रथ में दीप प्रज्वलित किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा।

सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों से बात की। समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों की संख्या अधिक रही। गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …