Breaking News

बड़ी खबर: देश में ओमीक्रॉन का सामने आया तीसरा मामला, जिम्बाब्वे से लौटा है शख्स

  • कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का देश में एक और मामला आया सामने 
  • कर्नाटक के बाद गुजरात के जामनगर में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला
  • क्रमित शख्स जिम्बाब्वे से आया है, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी 

 

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने केंद्र से लेकर राज्य सरकारों को सकते में डाल रखा है। तो वहीं कर्नाटक के बाद देश में एक और मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन का देश में तीसरा केस मिल गया है।

 

गुजरात के जामनगर में नए वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला

कर्नाटक के बाद गुजरात के जामनगर में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, सं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति की उम्र 72 वर्ष है। गुरुवार को इनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गुजरात के हेल्थ कमिश्नर जय प्रकाश शिवहरे ने इस बात की पुष्टि की कि बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं।

 

 

देश में ओमिक्रॉन के वेरिएंट के अब तक कुल 3 केस मिल चुके हैं। इससे पहल दो केस कर्नाटक में पाए गए हैं, जिनमें से एक मरीज पहले ही दुबई लौट चुका है, जबकि दूसरे मरीज का इलाज चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि मरीज नंबर 2 ने कोई विदेश यात्रा भी नहीं की है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …