Breaking News

35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र और डायलिसिस सेंटर्स का सीएम योगी ने क‍िया शुभारंभ, कहा- गरीब को स्वास्थ्य सुविधा देना प्राथिकता

  • 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

  • डायलिसिस सेंटर्स का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

  • ‘हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना लक्ष्य’

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रदेश में 35 नए एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (ANM Training Center) और तीन शहरों में मुफ्त डायलिसिस सेंटर्स (free dialysis centers) का शुभारंभ क‍िया। इसके साथ ही ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की सुव‍िधा का भी शुभारंभ क‍िया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। अभी 65 जिलों में डायलिसिस चल रही है। 3 जिले में आज से यह सुविधा शुरू हो रही है। बाकी सात जिलों में भी जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का परिवहन विभाग को तोहफा, 150 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना सरकार का लक्ष्‍य है। चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। इसलिए प्रयास है कि गुणवत्ता परक चिकित्सा शिक्षा का इंतजाम हो। इसी के तहत प्रशिक्षण केंद्र से लेकर अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल की शिक्षा को लेकर कई नए बदलाव किए गए है। ज‍ितने प्रश‍िक्ष‍ित स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी होंगे हम उतनी ही बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाएं आम नागर‍िक तक पहुंचा पाएंगे। इसका असर मरीजों के इलाज पर दिखेगा।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि क‍िसी भी स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधा का जो रीढ़ या बैक बोन होता है वो प्रश‍िक्ष‍ित स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी होते है। उत्‍तर प्रदेश जैसे व‍िशाल आबादी में हर व्‍यक्‍ति को स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाओं का लाभ म‍िले सरकार इसके ल‍िए प्रयासरत है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। इलाज की व्यवस्थाएं बढ़ रही है। प्रशिक्षण केंद्रों काफी सुधार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 124 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,500 के पार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …