Breaking News

Tur And Urad Prices: अरहर और उड़द की बढ़ी कीमतें, जानें क्या है कारण

  • अरहर और उड़द की बढ़ी कीमतें

  • भारी बारिश के चलते फसल को हुआ नुकसान

  • गेहूं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

नेशनल डेस्क: लोगों की जेब पर महंगाई ने एक ओर झटका दिया है। बीते कुछ दिनों में अरहर और उड़द दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया है, जिससे घर खाने के स्वाद और बजट में काफी वजन पड़ सकता है। दरअसल मौजूदा खरीफ सीजन में भारी बारिश के चलते बुआई कम हुई है तो फसल को नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र के लातूर में छह हफ्ते में अरहर दालों की कीमतें 97 रुपये से बढ़कर 115 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है।

अरहर, उड़द व मसूर की कीमतों में गिरावट, देखें विस्तृत रिपोर्ट - कृषि व्यापार

इन राज्यों में हुआ भारी नुकसान
कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ फसलों बुआई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक जितने क्षेत्र में टूअर की बुआई हुई है वो बीते वर्ष के मुकाबले 4.6 फीसदी कम है तो उरद की बुआई 2 फीसदी कम क्षेत्र में हुई है। भारी बारिश और जलजमाव से टूअर की बुआई घटी है तो फसल को पहुंचे नुकसान ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में उरद के फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में फसल बेहतर स्थिति में है।

Tur Urad Prices Hike By 15 Percent Due To Loss In Loss In Crop Acreage  Heavy Rainfall And Waterlogging | Tur - Urad Prices Up: गेंहू-चावल के बाद  अब अरहर और उरद

खरीफ फसलों में धान की बुआई कम हुई: आरबीआई गर्वनर
हाल ही में मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान के दौरान आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने धान की बुआई में कमी पर नजर बनाये रखने पर जोर दिया है। आरबीआई गर्वनर ने अपने बयान में कहा कि खरीफ फसलों में धान की बुआई कम हुई है और इसपर बेहद गंभीरता पूर्वक नजर बनाये रखने की जरुरत है।

दरअसल देश के कई इलाकों में बारिश नहीं होने के चलते धान की बुआई पर असर पड़ा है जिसके चलते इस वर्ष चावल के उत्पादन में बड़ी कमी आ सकती है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के कमी के चलते धान की बुआई में कमी आई है।

Tur Dal And Urad Dal Will Be In Free Category Till 31 March Next Year |  सरकार का अरहर और उड़द दाल के लिए बड़ा फैसला, 'फ्री कैटेगरी' में रखने का  फैसला

गेहूं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
इससे पहले गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में गेहूं एमएसपी से महंगा बिक रहा है। देश में गेहूं का MSP फिलहाल 2015 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। हालांकि बाजार में गेहूं की कीमत 2700 से 2750 प्रति क्विंटल तक है यानि गेहूं की कीमतों में एमएसपी के मुकाबले 30 से 35 परसेंट की बढ़ोतरी हो चुकी है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …