Breaking News

सीएम योगी ने नए बिजली उपकेंद्रों का किया लोकार्पण, कहा- अब हर जिले को बनाना है वीआईपी

  • सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात

  • 17 बिजली उपकेंद्रों का सीएम ने किया शिलान्यास

  • ‘यूपी के हर शहर और हर गांव को बनाना है वीआईपी’

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। राजधानी लखनऊ में ऊर्जा दिवस और बिजली महोत्‍सव के मौके पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले 17 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के साथ ही पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे। इन नए उपकेंद्रों के शुरू होने से दर्जनों जिलों में विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने एनटीपीसी की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नाम लिये बैगेर सपा प्रमुख व सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कि पहले सिर्फ चार जिले वीआईपी होते थे। लेकिन अब प्रदेश के हर शहर और हर गांव को वीआईपी बनाना है। अब सभी जगह रोस्टर के अनुसार बिजली दे रहें है। प्रदेश के सभी जिलों में बिना भेदभाव के पर्याप्त बिजली मिल रही है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अगले पांच साल में अपनी बिलिंग और कनेक्शन एफिशिएंसी को बढ़ाना विभाग के लिए चुनौती है। हमें विद्युत की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनना है। पावर कारपोरेशन बिना भेदभाव के बिजली उपलब्ध कराएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान उत्तर प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र ने छलांग लगाई है। 1 लाख 21 हजार से अधिक गांव और मजरे थे, जहां पर आजादी के बाद भी कभी बिजली पहुंच नहीं पाई। उन गांवों और मजरों तक विद्युतीकरण के कार्य को पूरा करने के बाद सौभाग्य योजना लागू होने पर 1 करोड़ 43 लाख परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। प्रदेश के हर घर बिजली के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। सरकार ने विद्युत वितरण के भेदभाव को दूर किया है। जनपद मुख्यालय में 23 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति, तहसील मुख्यालय में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति और ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति का लक्ष्य पूरा किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर, पिछले 6 महीने से चल रहा था फरार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …