सीएम योगी ने आगरा में किया मेट्रो टनल की खुदाई का शुभारंभ
एक दिन में 12 मीटर खोदेगी टीबीएम
लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर किया हस्ताक्षर
112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया डिपो
(नेशनल डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर आगरा के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री आगरा किला के सामने रामलीला मैदान में मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।रविवार को उन्हें आना था, लेकिन ऐन वक्त पर गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सोमवार को मथुरा में GLA विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटकर वे आगरा पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। आगरा में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, जबकि कानपुर में इनका नाम तात्या और नाना था। हर दिन 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। यूपी मेट्रो कारपोरेशन की ओर से आगरा मेट्रो के भूमिगत भाग में अप एवं डाउन ट्रैक के लिए दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।
शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम बहुत तेजू से चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही यह विश्वस्तरीय सुविधा चालू हो जाएगी. ताज नगरी आगरा को मेट्रो रेल के लगभग 30 किमी लंबे महत्वाकांक्षी नेटवर्क के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है. शहर में मेट्रो के आने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे तो वहीं सामाजिक और आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी. 2024 में शुरू हो सकने वाली सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में डिपो भी तैयार हो गई है.जानकारी के मुताबिक यह डिपो 112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमें 16 टेस्टिंग ट्रैक बिछाए गए हैं. मार्च 2023 में ट्रायल के लिए पहला ट्रेन सेट आगरा आएगा जिनका डिपो में ट्रायल होगा. ट्रायल सफल होने के बाद मार्च 2024 में ट्रेन को कॉरिडोर पर उतारा जाएगा.