Breaking News

सीएम योगी ने किया मेट्रो टनल की खुदाई का शुभारंभ, एक दिन में 12 मीटर खोदेगी टीबीएम

  • सीएम योगी ने आगरा में किया मेट्रो टनल की खुदाई का शुभारंभ

  • एक दिन में 12 मीटर खोदेगी टीबीएम

  • लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर किया हस्ताक्षर

  • 112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया डिपो

(नेशनल डेस्‍क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर आगरा के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री आगरा किला के सामने रामलीला मैदान में मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।रविवार को उन्हें आना था, लेकिन ऐन वक्त पर गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सोमवार को मथुरा में GLA विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटकर वे आगरा पहुंचे।

Metro's TBM ready to dig tunnel under Mutha river | Pune News - Times of India

मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। आगरा में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, जबकि कानपुर में इनका नाम तात्या और नाना था। हर दिन 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। यूपी मेट्रो कारपोरेशन की ओर से आगरा मेट्रो के भूमिगत भाग में अप एवं डाउन ट्रैक के लिए दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।

आज सीएम योगी करेंगे मेट्रो टनल निर्माण का शुभारंभ:एक दिन में 12 मीटर टनल खोदेगी टीबीएम, रामलीला मैदान से होगी शुरुआत
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन पर्यावरण के सभी मानकों का पालन करते हुए समय से छह माह पूर्व पूर्वी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है। आज यहां पर गंगा और यमुना दो अंडरग्राउंड टनल निर्माण के कार्य का शुभारंभ हुआ है। मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश में हम पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवाओं का संचालन कर रहे हैं। आगरा में विकास और रोजगार के बेहतर सृजन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अत्याधुनिक साधन की यहां के जनप्रतिनिधिगण लंबे समय से मांग करते रहे हैं। हमारा प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक हम लोग कोरिडोर के कार्य जो लगभग 6 किलोमीटर है, इसे पूरा करने में सफल होंगे। इसके लिए दो कोरिडोर पहले विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई है, जो 29 किलोमीटर 400 मीटर लंबा है। कोरिडोर के कार्य पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सुरक्षा के सभी मांगों को पूरा किया जा रहा है और आज यहां पर पुनर्निर्माण के कार्यक्रम का भी हमने शुभारंभ किया है।
Agra News In Hindi - Latest Agra Samachar, आगरा न्यूज़ At Amar Ujala

शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम बहुत तेजू से चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही यह विश्वस्तरीय सुविधा चालू हो जाएगी. ताज नगरी आगरा को मेट्रो रेल के लगभग 30 किमी लंबे महत्वाकांक्षी नेटवर्क के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है. शहर में मेट्रो के आने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे तो वहीं सामाजिक और आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी. 2024 में शुरू हो सकने वाली सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में डिपो भी तैयार हो गई है.जानकारी के मुताबिक यह डिपो 112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमें 16 टेस्टिंग ट्रैक बिछाए गए हैं. मार्च 2023 में ट्रायल के लिए पहला ट्रेन सेट आगरा आएगा जिनका डिपो में ट्रायल होगा. ट्रायल सफल होने के बाद मार्च 2024 में ट्रेन को कॉरिडोर पर उतारा जाएगा.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …