Breaking News

लखनऊ में सीएम योगी ने नमो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, कहा- आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर है

  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी

  • सीएम योगी ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

  • ‘पीएम मोदी श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में नमो प्रदर्शनी का लोकार्पण कर लोगों को सम्बोधित किया। सीएम योगी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ने कहा कि देश के सपने साकार हो रहे हैं। पीएम ने काशी को नया रूप दिया, भारत का विकास हो रहा है,आत्मनिर्भर की परिकल्पना साकार होगी। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर है, बीजेपी का सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि सबके हित को ध्यान में रखकर योजना बन रही, अंतिम पायदान वाले हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया जो एक बडी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, कहा- नए मेहमानों को देखने के लिए लोगों को धैर्य दिखाना होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन आज पूरा विश्व मना रहा है। वह भारत माता के सच्चे सपूत भी हैं, जैसा इस प्रदर्शनी का शीर्षक भी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार है। उनके नेतृत्व में बीते गत आठ वर्षों में जनता ने जिस नए भारत की शिल्प रचना होते हुए देखी है, उससे वह इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि पीएम मोदी ही सच्चे अर्थों में सभी की जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब और भारतीयता के प्रतीक हैं। पीएम मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाई है। उन्हें साहसिक एवं दूरगामी फैसले लेने के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में दिखाई पड़ रहा है

पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, जन धन योजना तथा आयुष्मान योजना को हम देश के विकास के माडल के रूप में देख रहे हैं। उनके काम की बदौलत ही वैश्विक मंच पर भी कोई ऐसा मैंने नहीं जो भारत को अनदेखी कर दे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है जब हम अपनी आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ जुड़े हैं तब उस ब्रिटेन को जिसने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया उसे पछाड़कर भारत आज दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद तथा कमिश्नर लखनऊ डा. रोशन जैकब भी थे।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं, कहा- एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …