Breaking News

सीएम योगी ने टॉप-10 मेधावी छात्रों से किया संवाद, योगी ने पूछे दिलचस्प सवाल ?

  • सीएम ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए दिया मंत्र
  • ‘हमें भविष्य की तैयारी अभी से करनी होगी’
  • ‘अभिभावक भी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाएं’

लखनऊ: राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 5केडी आवास पर यूपी बोर्ड के 10 टापर्स से मिले और उनसे संवाद भी किया। जिसमे उन्होंने न केवल छात्रों से सवाल पूंछे बल्कि उन्हें सफलता के लिए जरूरी मंत्र भी दिया। उन्होंने छात्रों से पूंछा कि वो लाइब्रेरी जाते हैं, या अखबार पढ़ते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत की।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्रों, उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य-शिक्षकों से खुलकर बात की। उन्हों ने पठन-पाठन, कक्षाओं आदि के बारे में सबसे विस्तार से बात की। लाइब्रेरी और अखबार पढ़ने के सवाल पर छात्रों की ओर से जवाब नहीं आया तो सीएम योगी ने उन्हें इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कॉम्पटीशन में सफलता के लिए अपडेट रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की नई पहल, डिप्टी सीएम ने ‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ मिशन का किया एलान

उन्होंने कहा कि अखबार में सिर्फ खुद से सम्बन्धित ही नहीं पूरी न्यूज को पढ़ना चाहिए। अखबार का सम्पादकीय पृष्ठ बहुत सारी जानकारियों का खजाना होता है। देश-दुनिया की बहुत सारी जानकारियां आपको मिलेंगी। देश के प्रमुख चिंतकों, लेखकों, विद्वानों और राजनेताओं के आर्टिकल होते हैं। उनसे आपका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा हो जाएगा। अखबार आपको हमेशा अपडेट करेगा। उन्होंने कहा कि तरक्की के लिए आगे बढ़ने में खुद को अपडेट रखने की जरूरत है।

सीएम योगी ने एक-एक कर सभी टापर्स से उनकी आगे की योजना के बारे में पूछा। सीएम ने कहा कि अपनी तैयारी और सफलता के बारे में आत्मविश्वास होना चाहिए। हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को लाइब्रेरी नियमित रूप से जाना चाहिए। अखबार नियमित रूप से पढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने एनडीए, नीट, आईआईटी-जेईई या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ‘अभ्युदय’ कोचिंग की व्यवस्था की है। इसका संचालन वे लोग कर रहे हैं जो उस प्रतियोगिता को पहले पास कर चुके हैं। जैसे जिले में तैनात आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस, डॉक्टकर, इंजीनियर आदि।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का ट्वीट, गुड्डू जमाली की जीत का किया दावा

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …