Breaking News

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश…यूपी में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव: सीएम योगी

  • निवेश महाकुंभ से प्रदेश के सभी 75 जनपद जुड़े हुए हैं

  • नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

  • 16 देशों के 21 शहरों में रोड-शो 

(यूपी डेस्क) यूपी में इस निवेश कुंभ में अबतक हमें 18,643 MoU साइन हुए हैं. इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. ये निवेश एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, टूरिज्म, पॉवर जनरेशन, हेल्थ केयर, फूड, डेयरी समेत कई सेक्टर शामिल हैं।

                                  UP Global Investors Summit 2023 CM Yogi Adityanath Said New Uttar Pradesh is ready to play the role of growth engine of India UP GIS 2023: सीएम योगी का दावा- देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश'

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की दिशा में अभिन्न हिस्सा है. मुझे खुशी है कि इसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, इटली, UAE के बिजनेसमैन इसमें योगदान दे रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि इस समिट को सफल बनाने के लिए यूपी कैबिनेट के मंत्रियों ने दुनिया के 16 देशों के 21 शहरों में रोडशो का आयोजन किया था. राजदूतों ने भरपूर सहयोग देकर आपके विजन के अनुरूप अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान दिया. इसके अलावा देश के बड़े महानगरों में भी रोडशो के आयोजन किए गए।निवेशकों के लिए हमने कई काम आसान किए हैं ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. निवेश सारथी एप के जरिए जिज्ञासाओं का समाधान की सुविधा दे रहा है. यूपी ने बीते 5 साल में निर्यात को दोगुना बढ़ाया. प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है. इसके अलावा यूपी को भारत की फूड बास्केट, खाद्यान्न, दूध, गन्ना समेत कई चीजों में नंबर वन है।

                               

सीएम योगी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था एक मिसाल बन रही है। यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय बन रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत से पहले ही यूपी में 18645 एमओयूप पर हस्ताक्षर किए हुए हैं। राज्य को करीब 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 92 लाख से अधिक स्थायी नौकरियां और रोजगार सृजित होंगे। सीएम ने कहा कि पूर्वी यूपी में 9 लाख 55 हजार करोड़ और बुंदेलखंड में 4 लाख 28 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

                               

योगी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे के निकट राज्य का पहला चिकित्सा उपकरण पार्क का शुभारंभ किया गया है. इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में फिल्म सिटी, टॉय पार्क, परिधान पार्क, हस्तशिल्प पार्क, लॉजिस्टिक केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। अन्य परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में आईआईटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्नाव में ट्रांसगंगा सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, गोरखपुर में कपड़ा विकसित किए जा रहे हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …