Breaking News

अडानी को फिर झटका, 55 हजार करोड़ डूबे,कंपनियों के शेयरों में फिर से गिरावट

  • अडानी ग्रुप को फिर झटका 55 हजार करोड़ डूबे

  • कंपनियों के शेयरों में फिर से गिरावट

  • दो दिनों में ही टॉप 20 से बाहर

नेशनल डेस्क: इस हफ्ते की शुरुआती तीन दिन भले ही गौतम अडानी और ग्रुप के लिए थोड़े राहत भरे रहे हों, लेकिन गुरुवार और अब शुक्रवार को अडानी ग्रुप फिर से झटके लगने शुरू हो गए हैं। वास्तव में इंडेक्स प्रोवाइडर ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के वेटिंग में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से कंपनियों के शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी गौतम अडानी की नेटवर्थ में 55 हजार करोड़ रुपये यानी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और वो दो दिनों में ही टॉप 20 से बाहर हो गए हैं।

                         Adani group: Aswath Damodaran doesn't buy Hindenburg's 'biggest con in history' claim. Here's why - BusinessToday

इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के वेटिंग में कटौती करेगा, जिसमें प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल है। यह कदम अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट के बाद देखने को मिला है, जिसमें अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया गया है। ग्रुप ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। रिपोर्ट के अनुसार डानी एंटरप्राइजेज के अलावा MSCI अडानी टोटल गैस के वेटेज में कटौती करने की योजना बना रहा है।वहीं इंडेक्स प्रोवाइडर ने ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के वेटेज को भी कम करेगा।

अडानी ग्रुप की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. 30 जनवरी तक MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में चार कंपनियों का कंबाइंड वेटेज 0.4 फीसदी था। ये बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होंगे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह को संकट में डाल दिया है, ग्रुप की मुख्य सात लिस्टिड फर्मों के मार्केट कैप में करीब 110 अरब डॉलर का सफाया कर दिया है।

                       एक खबर से सिर्फ दो दिन में गौतम अडानी ने गंवाए 40 हजार करोड़ रुपये - Gautam Adani networth lost about 40 thousand crores rupees in just two days news tutd - AajTak

इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 10 फीसदी से ज्यादा यानी 6.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 55 हजार करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है। फोर्ब्स के अनुसार मौजूदा समय में गौतम अडानी की नेटवर्थ 58.4 अरब डॉलर रह चुकी है। वैसे एक दिन पहले गौतम अडानी की नेटवर्थ 60 अरब डॉलर से ज्यादा पहुंच गई थी।

                               अडानी को फिर झटका, 55 हजार करोड़ डूबे, दो दिन में टॉप 20 से आउट | Shock to Adani, 55,000 crore drowned, out of top 20 in two days | TV9 Bharatvarsh

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …