Breaking News

सीएम योगी अवैध बस रही कॉलोनियों पर सख्त, 7 सदस्यीय समिति बनाकर मांगी रिपोर्ट

  • सीएम योगी ने अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट मांगी

  • मंजूरी के साथ ही शुरू होगा एक्शन

  • गिरफ्तारी, जुर्माने का भी हो सकता है प्रावधान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अब प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने का प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही पूरे प्रदेश में अवैध रूप से खड़ी की गईं कॉलोनियों पर बुलडोजर चलता नजर आएगा। नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई इन कॉलोनियों को लेकर जल्द ही सरकार एक ऐसी नीति लागू करने वाली है जिसके बाद प्रदेशभर की अवैध कॉलोनियों की जमीन जब्त हो सकेगी। सरकार इन कॉलोनियों को बनाने अथवा बसाने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। विभागों की ओर से इसको लेकर बकायदा सर्वे कराने की तैयारी भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, ‘बुलडोजर’ की करवाई पर रोक लगाने से किया इनकार

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आवास विकास विभाग जल्द ही इसके लिए नई नीति लागू करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। एक्शन को लेकर विभाग ने अवैध कॉलोनियों को चिहिंत करने की भी तैयारी कर ली है। इसको लेकर सर्वे कराने का भी फैसला लिया गया है।

आवास विभाग ने अवैध कॉलोनियों को बसने से रोकने और इसे बसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सात सदस्यीय समिति बनाते हुए रिपोर्ट मांगी है। अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विकास प्राधिकरण अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। इसमें कुछ नई धाराएं जोड़ी जाएंगी। इन धाराओं के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, जुर्माना लगाने और जमीनें जब्त करने का प्रावधान होगा। आवास विभाग इसके पहले ऐसी कॉलोनियों को वैध करने की नीति ला चुका है, लेकिन इसका अधिक फायदा नहीं हुआ। इसीलिए अधिनियम में व्यवस्था करके अब सख्ती से निपटने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: आगरा-जयपुर हाईवे पर हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 6 घायल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …