Breaking News

सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत पर सीएम योगी सख्त, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

  • फंदे से लटकता मिला एमबीबीएस छात्र का शव

  • सीएम योगी ने 48 घंटे में तलब की रिपोर्ट

  • सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासन

यूपी डेस्क: सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक छात्र हिमांशु गुप्ता गोरखपुर जिले का रहने वाला था। वहीं अब इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। हिमांशु गुप्ता की मां ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। उनके आशंका जताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हिमांशु गुप्ता की मौत की जांच का आदेश दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा के एसपी और डीएम ने इस मामले में 24 घंटे में ही जांच रिपोर्ट भी मांगी है।

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी करेगी पूछताछ

छात्र की मां का कहना है कि एक दिन पहले ही मेरी बेटे से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। उसे कोई परेशानी नहीं थी। छात्र की मां ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल छात्र की मौत की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने इटावा के डीएम से इस मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि एमबीबीएस का छात्र शाक्यमुनि हॉस्टल के रूम में रहता था। रात करीब 9:00 बजे साथी छात्रों की सूचना पर छात्र के शव को बाहर निकाला गया। मृतक एमबीबीएस छात्र के माता-पिता समेत उसके परिवार के सदस्य रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। मृतक छात्र के परिवार के साथी छात्रों, वार्डन, सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस को आत्महत्या मान रही है।

19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ज्ञान पुरम कॉलोनी का निवासी था। इसी वर्ष फरवरी 2022 में एमबीबीएस में उसने एडमिशन कराया था। अभी कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन पर वह अपने घर आया था। वहां से इस 17 अगस्त को वापस हॉस्टल गया था। शनिवार करीब 9:00 बजे पड़ोसी छात्र राजीव श्रीवास्तव ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई बाद में उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। परिजनों ने साथी छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और वार्डन पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरा चालू न होने पर भी परिजनों ने आक्रोश जताया है।

यह भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते सीएम योगी का भोपाल दौरा रद्द, राजा भोज एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं ठप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …