- सीएम योगी का दिल्ली दौरा
- यूपी सदन में करेंगे रात्रि विश्राम
- कल राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल
यूपी: राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए द्वारा घोषित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में कल अपना नामांकन करेंगी। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। जिसके लिए सीएम योगी आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात सकते हैं। वहीं, दिल्ली में आज रात्रि प्रवास करेंगे।
यह भी पढ़े: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए द्वारा उम्मीदवार घोषित द्रौपदी मुर्मू 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बीजेपी उनके नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है। द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी संसदीय बोर्ड के वे सभी सदस्य मौजूद रहेंगे, जिन्होंने मंगलवार की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हे बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना था। बताया जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के दिग्गज नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी।