Breaking News

सीएम योगी का आगरा दौरा आज, मेट्रो ट्रेन के मॉडल का करेंगे वर्चुअली अनावरण

  • हर घर तिरंगा रैली को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

  • मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे निरीक्षण

  • भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में होंगे शामिल

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सावन के आखरि सोमवार को ताज नगरी आगरा के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी करीब दो घंटे बिताएंगे। इस दौरान आगरा में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम योगी शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी का राजकीय वायुयान लखनऊ से दोपहर करीब 12 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। यहां से वह 12:15 बजे कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचेंगे जहां पर सीएम योगी हर घर तिरंगा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें: श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई

इसके बाद सीएम योगी करीब 12:30 बजे पीएससी मैदान में बन रहे मेट्रो डिपो का निरीक्षण करेंगे और मेट्रो डिपो में निरीक्षण के दौरान पौधारोपण भी करेंगे। वहीं आगरा की मेट्रो ट्रेन मॉडल का वर्चुअली अनावरण करेंगे। बता दें कि आगरा मेट्रो ट्रेन के कोच गुजरात के सालवी में बन रहे हैं। जिनका सीएम आगरा से वर्चुअल अनावरण करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया था। 8380 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यूरोपियन निवेश बैंक से करीब 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। मार्च 2024 तक आगरा में छह स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रायल का लक्ष्य है।

अंत में 12:45 पर सीएम योगी जिले के एस एन जे गोल्ड रिसोर्ट में चल रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे और करीब दोपहर 2 बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने 2 दिन से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस प्रशासन को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 8 August 2022: आज सावन का अंतिम सोमवार, जानें शुभ और अशुभ मूहर्त

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …