Breaking News

CM योगी की बड़ी घोषणा, पत्रकारों को सस्ते दरों पर आवास देने का काम करेगी सरकार

  •  CM योगी ने की बड़ी घोषणा

  • प्रत्येक जनपद में पत्रकारों को आवास के लिए सस्ते दरों पर आवास देने का काम करेगी सरकार

  • सीएम योगी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सस्ते दर पर आवास देने का आश्वस्त दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गवासी अटल बिहारी बाजपेयी जी उनके 98वें जन्मतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 महामारी 2020 के दौरान जान गंवा चुके प्रदेश के पत्रकारों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर चेक प्रदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सस्ते दर पर आवास देने का आश्वस्त दिया।

ये भी पढ़ें:-सहारनपुर : घना कोहरा छाए रहने की वजह से सड़क हादसों में छह की मौत

योगी आदित्यनाथ ने 53 पत्रकारों के परिजनों को तकरीबन 5 करोड़ रुपए प्रदान किए। जिसमें प्रत्येक परिजनों को 10 लाख रुपए का चेक दिया गया। पत्रकारों के परिजनों के लिए आश्वस्त करता हूं कि सरकार उनके साथ है और उन्हें हर तरह की सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी ओर अगर उनकी स्कीम गोरखपुर में सफल हो गई तो एक मान्यता प्राप्त प्रत्रकारों को सस्तें में आवासीय सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी। आवास के लिए उन्हें दर-दर भटकना न पड़ें। ऐसे पत्रकारों का चयन संपादको की एक टीम को चयन करना होगा।

आज CM योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में पत्रकारों को आवास के लिए सस्ते दरों पर सरकार आवास देने का काम करेगी,गोरखपुर में सरकार ने इस योजना को बतौर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर दिया गया है,आगे इसे प्रत्येक जनपदों में सरकार लागू करेगी।

ये भी पढ़ें:-चीन से आगरा लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने किया होम आइसोलेट

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …