Breaking News

बस्ती में सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत, पत्नी और ड्राइवर घायल

  • सड़क हादसे में मुख्यमंत्री के ओएसडी की मौत

  • स्कार्पियों गाड़ी के पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

  • हादसे में पत्नी और ड्राइवर गंभीर रुप से घायल

यूपी डेस्क: बस्ती में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गुरुवार की रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिसमें पति पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: मेरठ दौरे से पहले सीएम योगी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की समीक्षा, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

बता दें कि सड़क दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुई है। जानकारी के अनुसार तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। स्कॉर्पियो में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। हादसे के बाद सभी को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ चिकित्सालय लाया गया, जहां मोतीलाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में ओएसडी की पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल है। मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय और जनता दर्शन से लेकर मंदिर में आने वाली समस्त समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण में वह समन्वयक की भूमिका निभाते थे। मोतीलाल सिंह के निधन की खबर मिलते ही मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने शुरू हो गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!

यह भी पढ़ें: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 10 किग्रा 800 ग्राम चरस बरामद

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …