Breaking News

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक

  • सीएम योगी का दो दिवसीय काशी दौरा

  • कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

  • काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

यूपी: प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित दौरे से पहले आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री के अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं। सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पूरी हुई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को दिया बड़ा तौहफा, 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को सौंपी घरौनी

सीएम योगी अधिकारियों के साथ शाम छह बजे से लगभग साढ़े सात बजे तक विभिन्न परियोजनाओं व विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कार से एलटी कालेज, अर्दली बाजार जाएंगे। कालेज परिसर में बने अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचन व चाइल्ड केयर सेंटर, सिकरौल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद यहां से रात नौ बजे के करीब काल भैरव मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। दर्शन पूजन के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकेंगे। इसके बाद पुन: सर्किट हाउस लौट आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार को कार से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद राजकीय हेलीकाप्टर से सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे पर पहले वहां तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि पीएम जुलाई के पहले हफ्ते में 4 से 6 तारीख के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं। वाराणसी में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें: विज्ञान भारती के पांचवे राष्ट्रीय अधिवेशन का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा- नए शोध कार्यों और अनुभवों को सामने लाएं

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …