Breaking News

सीएम योगी का मऊ और वाराणसी दौरा आज, सौगात देने के साथ विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक

  • सीएम योगी का मऊ और वाराणसी दौरा

  • मऊ में विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को मऊ और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी गुरुवार को मऊ में विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद शाम को करीब साढ़े चार बजे वाराणसी आएंगे। विकास कार्यों की समीक्षा व परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के बाद अगले दिन शुक्रवार को जौनपुर व गाजीपुर में रहेंगे। इसके बाद पुन: वाराणसी लौटेंगे और शाम साढ़े पांच बजे रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में भाजपा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer: योगी सरकार में तबादले का दौर जारी, 11 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ में दोपहर ढाई बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास संग विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा रहा। जगह-जगह अतिक्रमण को हटाने का कार्य चलता रहा। कलेक्ट्रेट परिसर को सजाने संवारने के साथ ही टेंट लगाए जाने का कार्य तेजी से चलता रहा। मऊ के बाद सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना होंगे। शाम लगभग साढ़े चार बजे सीएम योगी हेलीकाप्टर से वाराणसी आएंगे। भूल्लनपुर पीएसी हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री बाई रोड पुलिस लाइन वाया सर्किट हाउस आएंगे व समीक्षा बैठक करेंगे।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर अगले दिन पुलिस लाइन हेलीपैड से करीब साढ़े नौ बजे जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरने के बाद मेडिकल कालेज समेत अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण, लोकापर्ण, शिलान्यास व लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरने के बाद कार से पीजी कालेज पहुंचकर बाबू स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाराणसी आएंगे।

यह भी पढ़ें: UP News: हापुड़ में क्रॉकरी शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …