Breaking News

सीएम योगी का सहारनपुर दौरा कल, अधिकारियों के साथ करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

  • 17 अगस्त को सहारनपुर आएंगे सीएम योगी

  • विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

  • शामली का भी कर सकते हैं दौरा

यूपी डेस्क: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कल बुधवार को सहारनपुर आएंगे। सहारनपुर आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है। सीएम योगी सुबह दस बजे पहुंचेंगे सहारनपुर। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है। सहारनपुर के बाद शाम को सीएम योगी शामली जिले का दौरा कर सकते है। वहां निरीक्षण करने के बाद वापस सहारनपुर आएंगे और राजकीय वायुयान से लखनऊ वापस होंगे। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है।

यह भी पढ़ें: UP News: हापुड़ में दिनदहाड़े कचहरी के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हरियाणा से लाए कैदी की हत्या

डीएम शामली जगजीत कौर ने बताया कि सहारनपुर में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। शासन स्तर से आला अफसरों ने शामली और मुजफ्फरनगर जिले के कार्यक्रम को लेकर तैयारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर मीडिया कर्मियों के पास बनाने के लिए फोटो मांग लिए गए है। डीएम के मुताबिक मुख्यमंत्री मंडलीय बैठक लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शामली आ सकते हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुई है पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शामली जनपद का भ्रमण करेंगे इस दौरान वह क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा में पहुंच सकते हैं।

इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता दें कि बनती खेड़ा गांव शामली से करीब 13 किलोमीटर दूर है। इस गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय जनपद का मॉडल विद्यालय है जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसके अलावा गांव में सुंदर ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निर्माण कराया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवालय के बराबर में तालाब का भी निर्माण हुआ है जिसके पास एक वाटिका भी बनाई गई है। यह गांव कबड्डी खिलाड़ियों के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस व तेल टैंकर में टक्कर, 20 लोग जिंदा जले, 6 घायल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …