Breaking News

CNG Price Hike: दिवाली से पहले CNG की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नए रेट

  • दिवाली से पहले CNG की कीमतों में बढ़ोतरी

  • दिल्ली-NCR में CNG की कीमत 3 रुपए बढ़ी

  • नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से महंगी हो रही CNG

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली-NCR में CNG की कीमत 3 रुपए बढ़ गई है। वहीं, PNG की कीमत भी 3 रुपए बढ़ी है। CNBC से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-NCR में नई कीमत बीते दिन सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

दिल्ली-NCR में बढ़े CNG के दाम, अब प्रति किलोग्राम चुकाने होगी बढ़ी हुई कीमत

अब दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 78.61 रुपए हो गई है। अभी दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 75.61 रुपए थी। नई कीमत लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में शनिवार से प्रति किलो CNG के लिए 78.17 रुपए के बजाय 81.17 रुपए देने होंगे। वहीं, गुरुग्राम में अब CNG 83.94 प्रति किलोग्राम की जगह 86.94 प्रति किलोग्राम के रेट में मिलेगी।

अगर PNG की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका रेट 53 रुपए होगा। वहीं, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमत 56.97 हो गई है। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में रेट 56.10 होंगे। इससे पहले मुंबई में भी इसी हफ्ते CNG के दाम 6 रुपए बढ़ाए थे। अभी मुंबई में CNG की कीमत 86 रुपए है। कुछ दिन पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने नेचरल गैस की कीमत 40% बढ़ाई थी। इसके बाद से देश के अलग-अलग शहरों में CNG की कीमत बढ़ने की अनुमान लगाया जा रहा था।

cng

नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से महंगी हो रही CNG
जानकारों के अनुसार सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस सेक्टर से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया। ऐसे में आने वाले दिनों में CNG की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …