पंचतत्व में विलीन हो गए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
राजू की शवयात्रा में उमड़ा था फैंस का हुजूम
नेशनल डेस्क: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट में हुआ। उनकी अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू हुई थी। वहीं, राजू की शवयात्रा में राजू के फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में कॉमेडी जगत के अन्य सितारे सुनील पॉल, एहसान कुरैशी सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल होन के लिए निगमबोध घाट पहुंच चुके हैं।
नेता – अभिनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव इत्यादि से लेकर अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। आज सोशल मीडिया पर लोग नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को साउथ दिल्ली के कल्ट जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
दिल्ली के एम्स में 42 दिनों तक राजू श्रीवास्तव का इलाज चला। कई हफ्तों तक तो राजू को होश नहीं आया, लेकिन डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत और फैंस की दुआओं के असर से राजू को होश आ गया था। लेकिन फिर राजू श्रीवास्तव की तबीयत दोबारा बिगड़ी और 21 सितंबर को उन्होंने एम्स में आखिरी सांस ली। अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह करीब 10:20 बजे मृत घोषित किया गया। राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।