Breaking News
कंपनी के वकील राएन मिलर ने कहा- FTX कानूनी एजेंसियों एवं नियामक संस्थाओं के साथ ही कर रही सहयोग

कंपनी के वकील राएन मिलर ने कहा- FTX कानूनी एजेंसियों एवं नियामक संस्थाओं के साथ ही कर रही सहयोग

  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स में फंड का अभाव 
  • एफटीएक्स क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार या फंड निकासी की सुविधा बंद की लगाई अर्जी
  • ग्राहकों की परिसंपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए जाने की योजना

न्यूयॉर्क। पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स ने खातों तक ‘अनधिकृत पहुंच’ होने से फंड का अभाव होने से कारोबार या निकासी का विकल्प बंद करने के साथ ही दिवाला प्रक्रिया से बचने की अर्जी लगा दी है। एफटीएक्स के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉन रे तृतीय ने शनिवार को कहा कि एफटीएक्स अपने ग्राहकों को मंच पर क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार या फंड निकासी की सुविधा बंद कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों की परिसंपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-ट्विटर, मेटा के बाद इस कंपनी ने किया छंटनी का फैसला, जाने क्यों निकाले जा रहे हैं कर्मी

कंपनी के वकील राएन मिलर ने कहा कि FTX कानूनी एजेंसियों एवं नियामक संस्थाओं के साथ ही सहयोग कर रही है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि एफटीएक्स के खातों तक अनधिकृत पहुंच होने से कितनी राशि खतरे में आई है लेकिन विश्लेषक फर्म एलिप्टिक का मानना है कि एक्सचेंज से 47.7 करोड़ डॉलर की बड़ी राशि गायब हो चुकी है। इस बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कहीं एफटीएक्स के खातों की हैकिंग तो नहीं हो गई थी। इसके अलावा किसी भीतरी शख्स के ही इस गड़बड़ी में शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

FTX दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज

महज दो हफ्ते पहले तक एफटीएक्स दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज था। लेकिन कुछ दिनों में ही इसके परिसंपत्ति आकार में भारी गिरावट आई और शुक्रवार को इसके संस्थापक एवं सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही एक्सचेंज ने दिवाला प्रक्रिया से बचने की अर्जी भी लगा दी है। इसने अपनी परिसंपत्तियों का मूल्य 10अरब डॉलर से लेकर 50 अरब डॉलर तक लगाया है।

ये भी पढ़ें:-मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर किया 7 फीसदी

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …