Breaking News

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चिंता में केंद्र सरकार, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

  • देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चिंता में केंद्र सरकार 

  • केंद्र ने 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में दिए निर्देश

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंता में है। इसी सिलसिले में केंद्र ने बढ़ते संक्रमण पर 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते दिन मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को अलग-अलग पत्र लिखा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में दिए निर्देश
इस पत्र में राजेश भूषण ने हर एक राज्य में उन जिलों की अलग-अलग जानकारी दी है जहां पर कोविड संक्रमण में पिछले एक महीने में तेजी से इजाफा हुआ है। इस पत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और कोविड मानकों का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। साथ में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ठीक से निगरानी करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

राज्यों को तुरंत जरूरी कदम उठाने की जरूरत
केंद्र सरकार ने देश के 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे केस पर चिंता जताई है। इन राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र ने सुझाव दिया है कि किस तरह से इन राज्यों के कोरोना केस को कंट्रोल करना है। केंद्र ने इन राज्यों से कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के केस और पॉजिटिविटी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लिहाजा इन राज्यों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

कोरोना टीकाकरण पर दिया जाए जोर
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। इसके अलावा कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्यों को सभी संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्रित किए गए नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजना चाहिए। भूषण ने इस पत्र में कहा है कि कोविड से निपटने के लिए देश में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है, राज्यों को इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …