Breaking News

फ्रांस में अब फ्री में मिलेंगे कंडोम,गर्भनिरोधक भी इसी साल फ्री किये थे

  • अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए,

  • मेडिकल शॉप में मुफ्त कंडोम,

  • नए एचआईवी मामलों से मुक्त,

(फ्रांस) एड्स और अन्य यौन संबंधित रोगों और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए फ्रांसीसी सरकार ने एक अहम और बड़ा फैसला लिया है. 18 से 25 साल के युवाओं को मेडिकल शॉप में मुफ्त कंडोम मिलेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से इसे लागू किया जाएगा. फ्रांस की मैक्रॉन सरकार के इस फैसले को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में साल 2020 और साल 2021 में एसटीडी की दर लगभग 30% बढ़ी है.

France: 1 जनवरी से 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं को मुफ्त में मिलेंगे कंडोम, राष्ट्रपति Macron ने किया ऐलान | 🌎 LatestLY हिन्दी

मैक्रों ने 2030 तक फ्रांस को ‘नए एचआईवी मामलों से मुक्त’ करने का लक्ष्य रखा है। फ्रांस में 2020 और 2021 में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन के मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं 2021 में एचआईवी के करीब 5000 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।

France: इस देश में बांटे जाएंगे फ्री में Condom, जानें क्या है वजह

इसी साल सरकार ने 26 साल तक की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक फ्री कर दिए थे। जिससे कोई लड़की या महिला पैसे ना होने के कारण गर्भनिरोधक से वंचित ना रहे। इसका फायदा करीब 30 लाख लड़कियों और महिलाओं को मिलेगा। इससे पहले 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को ही गर्भनिरोधक फ्री में मिलते थे। फ्रांस में एसटीआई पर लगाम लगाने के लिए और भी कई स्वास्थ्य अभियान चलाए जा रहे हैं। फ्रांस में युवा एसटीआई होने की आशंका होने पर फ्री में जांच करा सकते हैं।

प्रेगनेंसी रोकने के उपाय और गर्भवती न होने के तरीके - Pregnancy se bachne  ke upay in Hindi

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …