राहुल गांधी मसले पर कांग्रेस ने आज बुलाई आपात बैठक
बैठक में सभी वरीय नेता होंगे शामिल
कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है
National Desk. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि से जुड़े मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से राजनीति गरम है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल कोर्ट से आए इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी ने इस मसले पर चर्चा करने के लिए आज शाम एक आपात बैठक भी बुलाई है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। सभी प्रमुख नेताओं को बैठक में शामिल होने को कहा गया है। जो नेता दिल्ली से बाहर हैं, वो जूम के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे। दरअसल, अगर राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिली तो उनकी संसद सदस्यता जा सकती है। ऐसे में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।