Breaking News

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस, कांग्रेस ने बनाया 40 सदस्यीय पैनल

  • कांग्रेस ने जारी किए चुनाव समिति सदस्यों के नाम

  • एमसीडी चुनावोंं को लेकर एक्टिव कांग्रेस

  • जगदीश टाइटलर को कांग्रेस ने दी जगह

  • 40 सदस्यों की लिस्ट की जारी

दिल्ली डेस्क:- दिल्ली में एमसीडी चुनावों(Mcd election) की घोषणा हो चुकी है। जिसके चलते सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी है। आम आदमी पार्टी तो चुनाव जीतने का दावा ते कर रही है। साथ ही बीजेपी और कांग्रेस भी चुनावों में ताकत झोंक रही है।इसी कड़ी में  कांग्रेस ने चुनाव समिति सदस्यों के नाम जारी कर दिए हैं।

टाइटलर बने इलेक्शन कमेटी के सदस्य

कांग्रेस ने अपनी इस सदस्यों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को भी जगह दी है, जगदीश टाइटलर को कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी(state election committee) का सदस्य बनाया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को एमसीडी चुनाव 2022 के लिए 40 सदस्यों की लिस्ट जारी की है। वहीं कांग्रेस ने इसके साथ ही कैंपेन कमेटी(campaign committee), को-ऑर्डिनेशन कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी, मीडिया कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी और डिजिटल व सोशल मीडिया कमेटी के सदस्यों के नाम भी जारी किए हैं।

कौन हैं जगदीश टाइटलर

जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler)1984 सिख दंगों के आरोपित(accused of sikh riots) हैं और इनके खिलाफ जांच चल रही है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देने से काफी समय से बचती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन कांग्रेस ने अब टाइटलर को  प्रदेश चुनाव कमेटी का सदस्य घोषित किया है।

ये भी पढ़ें:-कुछ देशों की दूसरों से श्रेष्ठ समझने की विश्व व्यवस्था में यकीन नहीं रखता भारत: राजनाथ सिंह

पैनल में हैं 40 सदस्य

इस कमेटी में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Congress President Anil Chaudhary)और एआईसीसी जनरल(AICC General) सहित 40 सदस्य हैं।जिसमें अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल, मनीष चतरथ, देवेंद्र यादव, सुभाष चोपड़ा, जेके जैन, संदीप दीक्षित, परवेज हाशमी, रमेश कुमार, डॉ उदित राज, किरन वालिया, नरेंद्र नाथ, रमाकांत गोस्वामी, मंगत राम सिंघल, जय किशन, अली मेहदी, शिवानी चोपड़ा, अभिषेक दत्त और मुदित अग्रवाल सहित 40 नेताओं को शामिल किया गया है।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य

इसके साथ ही कैंपेन कमेटी में सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित, परवेज हासमी, अलका लांबा और राजेश लिलोथिया को शामिल किया गया है। वहीं अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की बात करें तो इसमें देवेंद्र यादव, सीपी मित्तल, नसीब सिंह, नरेश कुमार और मिर्जा जावेद अली का नाम है। बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए मतदान 04 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे तीन दिन बाद 07 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …