Breaking News

कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं, शरद पवार का बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना

  • शरद पवार का बड़ा बयान

  • कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं

  • पवार ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • जांच एजेंसियों का दुरुपयोग – पवार

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: CRPF का कांग्रेस को जवाब, सुरक्षा के सभी इंतजाम, राहुल ने किया निर्देशों का उल्लंघन

पवार का बीजेपी पर हमला

शरद पवार पुणे के कांग्रेस (congress) कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के नेताओं का जिक्र किया। साथ ही पवार ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर निशाना साधा।

 

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग

शरद पवार ने एनसीपी के अनिल देशमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत और अन्‍य नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का कैसे ‘दुरुपयोग’ किया जा सकता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह गिरफ्तारी है।

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ असंभव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ (Congress mukt Bharat) को लेकर बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं है क्योंकि कोई भी पार्टी की विचारधारा और योगदान की अनदेखी नहीं कर सकता है। उन्होंने कांग्रेस भवन परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जगह कई ऐतिहासिक पलों की गवाह रही है।

ये भी पढ़ें: चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच’ जारी,महिला के स्पाई होने का शक

कांग्रेस के बड़े नेताओं का जिक्र

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गजों महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस जगह को आकर देखा है। इससे पहले, पुणे कांग्रेस कार्यालय ही राज्य का मुख्य कार्यालय था।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …