भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की सलाह केंद्र सरकार की ओर से मिली
कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यात्रा नहीं रुकेगी
हरियाणा पुलिस पर कांग्रेस ने यात्रा को लेकर गंभीर आरोप लगाए
भारत जोड़ो यात्रा सबसे बड़ा बूस्टर डोज है
(हरियाणा डेस्क) देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की सलाह केंद्र सरकार की ओर से मिली थी। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यात्रा नहीं रुकेगी, हालांकि कांग्रेस ने कहा कि यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। वहीं हरियाणा पुलिस पर कांग्रेस ने यात्रा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस ने लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने उस गांव में बिजली नहीं होने का भी दावा किया, जहां एक दिन पहले यात्रा में शामिल लोगों ने विश्राम किया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रमेश के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। हुड्डा ने कहा कि सरकारी अफसर राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल होने से बचें। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि पुलिस ठीक से काम करे, नहीं तो सरकारें तो आती-जाती रहती हैं।जयराम रमेश ने कहा कि कोरोना के बारे में क्रोनोलॉजी समझ लीजिए. जुलाई 2022, सितंबर 2022, नवंबर 2022 में गुजरात तथा उड़ीसा में चार केस मिले हैं. दो गुजरात तथा दो उड़ीसा में. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सांसद राहुल गांधी को देश के स्वास्थ्य मंत्री पत्र लिखते हैं. राजस्थान भाजपा के दो सांसद यात्रा की सफलता से परेशान थे. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखी और उसी के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाई.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, कोरोना को लेकर पहले दिन से राजनीतिकरण किया जा रहा है. हर एक भारत यात्री डबल वैक्सीनेटेड है. कुछ ने तो बूस्टर डोज भी ली हुई है, हालांकि भारत जोड़ो यात्रा सबसे बड़ा बूस्टर डोज है. कोरोना का एक भी केस भारत जोड़ो यात्रा में नहीं है. प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री इस यात्रा का राजनीतिकरण कर रहे हैं. बिना वैज्ञानिक सलाह के काम किया जा रहा है.