कांग्रेस ने फिलहाल अपनी आगामी सभी बड़ी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिए
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला
मुख्यमंत्री योगी का गौतमबुद्ध नगर का दौरा निरस्त
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने फिलहाल अपनी आगामी सभी बड़ी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टी ने फिलहाल अपने सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। हालांकि छोटे कार्यक्रम और सभाएं जारी रहेंगी।
कांग्रेस ने इन दो जगहों पर कार्यक्रम किए रद्द
आजमगढ़ में आज तथा वाराणसी में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाली ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कुमार ने बताया ”उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में निकट भविष्य में पार्टी की कई बड़ी रैलियां आयोजित होनी थीं लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आगे स्थिति ठीक होने पर इन्हें आयोजित किया जाएगा। ”
मुख्यमंत्री योगी का गौतमबुद्ध नगर का दौरा निरस्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम अज्ञात कारणों के चलते निरस्त हो गया है। बता दें, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने कार्यक्रम स्थगित होने की आधिकारिक जानकारी दी।