Breaking News
Congress President Election

Congress President Election Result: आज मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष, 24 साल बाद गैर गांधी संभालेगा पार्टी की कमान

  • आज मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष

  • 24 साल बाद गैर गांधी संभालेगा पार्टी की कमान

  • 1998 से गांधी परिवार के हाथों में कांग्रेस की कमान

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला हुआ है। हालांकि इस मुकाबले में खड़गे की स्थिति मजबूत दिख रही है और उनकी जीत तय मानी जा रही है।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए आज होगी वोटिंग, खड़गे Vs थरूर के बीच मुकाबला,  जानिए चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें - Voting will be held today for new  president of Congress

1998 से गांधी परिवार के हाथों में कांग्रेस की कमान

आपको बता दें कि 1998 से ही कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथों में है। इस तरह आज 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का कोई शख्स नए अध्यक्ष के रूप में मिलेगा। कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया है। इससे पहले पार्टी ने 1998 में सीताराम केसरी को हटाकर सोनिया गांधी को अध्यक्ष बना दिया था। 2000 में हुए चुनाव में सोनिया गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जितेंद्र प्रसाद को बुरी तरह हराया था।

शशि थरूर मेरे एग्जामिनर नहीं...', कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तुलना पर बोले  खड़गे - Mallikarjun kharge congress president race shashi tharoor gandhi  family ntc - AajTak

सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को भी पार्टी ने बिना किसी चुनाव के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही थीं।

पूरी निष्पक्षता से मतदान का दावा

अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए मतदान में 9500 से अधिक प्रतिनिधियों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के बाद देश भर से सीलबंद मतपेटियां एआईसीसी मुख्यालय लाई जा चुकी हैं। सुबह दस बजे मतों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा।

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में,  उत्तराखंड में 95 प्रतिशत मतदान - Congress President Election 225  Representatives Will Vote From Uttarakhand

कांग्रेस में 137 साल में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए हुआ चुनाव 

कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री का कारण है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …