Breaking News

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तवंर ने JJP को बताया ‘जूते-चप्पल वाली पार्टी’

हरियाणा:  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने जननायक जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे ‘जूते चप्पल वाली पार्टी बताया है’। उन्होंने कहा कि ‘आने वाले समय में चप्पले एक दूसरे के काम आने वाली हैं और जनता भी इन्हें चप्पलें ही देगी वोट नहीं। डॉ. तंवर शनिवार को रतिया में कार्यकर्ताओ से मिलने पहुंचें। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पिछले 5 वर्षों में देश और प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल साबित हुई है।’ 

 

जनविरोधी फैसलों के कारण  बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी- तंवर
तंवर ने कहा कि ‘आज प्रदेश और देश का किसान व्यापारी, मजदूर, गरीब दुखी हैं, व्यापार चौपट है, अर्थव्यवस्था चौपट है।  जनविरोधी फैसलों के कारण आज भाजपा हाशिये पर जाने वाली है। आने वाले समय में देश और प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाएगी’।  वहीं कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी के गठन और कुछ ही मिनटों में लिस्ट वापस लेने पर बोलते हुए कहा कि ‘यह विषय एआईसीसी का है और कांग्रेस के जिस नेता की जहां आवश्यकता है उनका वहां सहयोग लिया और उन्हें दिया जाना चाहिए।’

About admin

Check Also

संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी, जनसंवाद कार्यक्रम में की शिरकत

संसदीय क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहीं स्मृति ईरानी तीन नगर पंचायतों में मिली हार …