ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस–वे पर सड़क हादसा
कंटेनर से टकराकर खाई में लुढ़की बस
हादसे में एक यात्री की मौत व 20 यात्री घायल
यूपी डेस्क: ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस–वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कंटेनर से टकराकर बस खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत व करीब 20 यात्री घायल। ये बस आगरा से नोएडा जा रही थी।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने ये बड़ा हादसा हुआ है। बस के आगे एक कंटनेर भी चल रहा था लेकिन कोहरा ज्यादा घना होने के कारण बस चालक उसे देख नहीं पाया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने जैसे ही बस पहुंची तो आगे चल रहा कंटेनर अचानक रूक गया। इस वजह से बस पीछे से टकरा गई और पलटकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी।
अब तक नहीं हो पाई मृतक यात्री की पहचान
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया। मृतक यात्री की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस परिजनों को सूचित करेगी।
कोहरे के कारण रफ्तार पर ब्रेक
दिल्ली एनसीआर और आसपास के शहरों में घना कोहरा छाया रहने के कारण रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। गाड़ियां सड़क पर रेंगती रहती हैं। घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91 और यमुना एक्सप्रेस – वे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।