Breaking News

LOCKDOWN 3.0: इस राज्य में भी आज से खुले ठेके, यहां तो होगी शराब की होम डिलीवरी

नेशनल डेस्क: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों खोले जाने का आज तीसरा दिन हैं। शराब के शैकीन ठेकों के खुलने से पहले ही लाइनों में लगे हुए नजर आए। सोमवार और मंगलवार को लोगों ने शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के तमाम दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। देश के ज्यादातर राज्यों ने कुछ शर्तों के बाद ठेकों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि कोरोना वायरस की वजह से राज्य को हुए नुकसान की भरपाई हो सके। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इस बीच कई राज्य शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी में लगे हुए हैं।

सरकार ने बढ़ाए शराब के दाम
हरियाणा में आज से शराब की दुकानें खुल गई हैं। गुरुग्राम में शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गई। बता दें कि सरकार ने शराब के दाम भी बढ़ा दिए हैं। देसी शराब की बोतल पांच, अंग्रेजी 20 और विदेशी 50 रुपये महंगी मिलेगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी। शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री नहीं होगी। गुरुग्राम के सोहना अड्डा चौक पर एक शराब की दुकान के बाहर लोग कतार में खड़े हुए दिखाई दिए।

liquror shop in delhi

दिल्ली में लगी लंबी कतार

दिल्ली में आज तीसरे दिन भी शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। सरकार ने शराब पर 70% कोरोना टैक्स लगाया है। कृष्णानगर के एक शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया। पुलिस लोगों को सामाजिक दूरी बनाने का आदेश देती हुई नजर आई।

मुंबई में फिर बंद हुए ठेके
वहीं, मुंबई में एक बार फिर शराब की दुकानों को बंद करना का फैसला लिया गया है। ठेकों के बाहर भारी भीड़ और लोगों द्वारा शारीरिक दूरी के दिशानिर्देश का पालन नहीं करने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेसी ने इस बात का फैसला लिया है कि पहले दी गई छूट को मुंबई शहर से वापस लिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि 4 मई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ जबकि मुंबई रेड जोन में है।

liquror home delivery in punjab

शराब के होम डिलीवरी को मंजूरी
पंजाब सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री व होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। सात मई से ऑनलाइन बिक्री शुरू हो सकती है। होम डिलीवरी कैसे होगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही सरकार शराब पर कोरोना सेस लगाने पर भी विचार कर रही है। यह प्रति बोतल 50 से 100 रुपये तक हो सकता है। पंजाब में शराब के ठेके 7 मई से सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी।

एमपी में सुबह 7 बजे से खुली दुकानें
रेड जोन को छोड़कर मध्य प्रदेश में शराब दुकानों को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने करीब डेढ़ महीने बाद खुली शराब-भांग दुकानों पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए दुकानें खुलने का समय तय किया है। दूसरी तरफ मंगलवार को मध्य प्रदेश की ज्यादातर शराब की दुकानें बंद रहीं। ठेकेदारों कहा कहना है कि नए ठेकों में लाइसेंस फीस 25 फीसद बढ़ाकर ली गई है, जबकि दो महीने तक दुकानें बंद होने से कारोबार में भारी घाटा हुआ है।

liquror shop in mp

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …