Breaking News
daya shankar ballia hospital

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का विवादित बयान बटोर रहा सुर्खियां

  • बलिया में लगातार हो रही मौत पर बोले मंत्री

  • विवादित बयान के कारण निशाने पर दयाशंकर सिंह

  • दयाशंकर सिंह ने मौत होने को बताया सामान्य बात

  • सपा ने दयाशंकर सिंह के बयान दी ​तीखी प्रतिक्रिया

यूपी न्यूज: बलिया सदर से विधायक व प्रदेश के परिवहन मंत्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर निशाने पर हैं। बलिया के जिला अस्पताल में 100 से अधिक मौतों को लेकर उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मृत्यु दर बढ़ जाती है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। सरकार की ओर से उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

बीते रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है। मृतकों में अधिकांश बुजुर्ग हैं। सरकार की ओर से अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ से अधिकारियों की टीम जिले में आई हुई है। मंत्री के इस बयान को इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

जिला अस्पताल में दर्जनों मरीजों की मौत

बलिया में हीट वेव के कारण मौत का तांडव शुरू हो गया। तेज धूप के कारण पूरा जनपद परेशान है। मरीजों के जिला अस्पताल में भर्ती होने का सिलसिला जारी है। अब तक जिले में 100 से अधिक​ लोगों की लू के कारण मौत हो चुकी है।

हालांकि जिला प्रशासन मौत के कारण को स्पष्ट नहीं कर रहा है। स्थिति को भयावह देख सुविधाएं बढ़ाने के लिए समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। कोई प्याऊ की व्यवस्था कर रहा है तो कोई जिला अस्पताल में कूलर दान कर रहा है।

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …