Breaking News

UP में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5898 नए मामले आए सामने

  • पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 82 और मरीजों की मौत
  • कोरोना संक्रमण के 5898 नए मामले आए सामने 
  • प्रदेश में अब तक  वायरस से 3141 लोगों की हो चुकी  है मौत 

 

यूपी डेस्क: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बात  उत्तर प्रदेश की करें तो,  प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान  कोरोना संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गई।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 5898 नए मरीजों का पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 148562 हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि, प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया. मंगलवार को राज्य में 144802 नमूनों की जांच की गई।  राज्य में अब तक 4941679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त इलाज करा रहे 51317 में से 25279 संक्रमित व्यक्ति घरों में आइसोलेशन में हैं। अब तक 83575 व्यक्तियों ने घरों में आइसोलेशन के विकल्प को चुना है जिनमें से 58296 लोगों की घरों में आइसोलेशन की अवधि पूरी हो चुकी है।

 

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …