कोरोना के मामलों तेजी
कोविड को रोकने की तैयारी शुरु
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सख्ती
RT-PCR टेस्ट हो सकता है जरूरी
नेशनल डेस्क: दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद कोरोना के नए वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दिया है। मामले में तेजी को देखते हुए अब भारत ने सावधानियां बरतनी शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें: आंध्रप्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़, सात लोगों की मौत, कई घायल
कोविड को रोकने की तैयारी शुरु
भारत में कोरोना के मामलों को देखते हुए तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विदेशों से आने वाले यात्रियों में कोरोना पाया जा रहा है। सरकार के सूत्रों के अनुसार, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि किन देशों के यात्रियों के लिए जल्द एयर सुविधा गाइडलाइन जारी हो सकती है।
एयरपोर्ट पर टेस्टिंग
एयरपोर्ट पर होने वाली टेस्टिंग को लेकर भी जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे।
ये भी पढ़ें: कोटा : विमान सेवा परिचालन का 28 साल से कर रहा इंतजार
जल्द होगा RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
कोरोना के खतरे को देखते हुए चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही ‘एयर सुविधा’ गाइडलाइन लागू हो सकती है। इन देशों से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा।