- कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई
- ओमिक्रान का सब वैरियंट बीएफ.7 के देश में फैलने की आशंका बनी हुई है
- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है
- इंटरनेशल फ्लाइट्स के पैसेंजर्स की रैंडम कोविड जांच जारी
(नेशनल डेस्क) एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है। मौजूदा स्थिति में ओमिक्रान का सब वैरियंट बीएफ.7 के देश में फैलने की आशंका बनी हुई है। इसी वैरियंट ने चीन के साथ अन्य देशों में तहलका मचा रखा है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं अब एक चिंता यह बढ़ गई है कि शीतकालीन अवकाश में छुट्टिया मनाने के लिए बड़ी संख्या में जिलेवासी भी विभिन्न् राज्यों के भ्रमण में जाने वाले है। यह समय चिंताजनक है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।लेकिन कुछ आंकड़े यहां पर माथे पर चिंता की लकीरें छोड़ रहे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को लगातार दूसरे दिन भी इंटरनेशल फ्लाइट्स के पैसेंजर्स की रैंडम कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाये गये हैं. भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है. ये राहत वाली बात है.देशभर में रविवार को कोरोनावायरस के 227 नए मरीज सामनें आए और संक्रमण 0.18 फ़ीसदी दर्ज की गई है जिन जिलों में संक्रमण दर ऊंची है उनमें पर्यटन के लिहाज से प्रमुख हिमाचल का कुल्लू तथा उत्तराखंड का नैनीताल जिला भी शामिल है बता दें कि इन जिलों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं तथा साल के आखिरी में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है
दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत तथा दक्षिण गोवा में 1.10 प्रतिशत तथा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 प्रतिशत है. केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है वहीं आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 प्रतिशत, मंडी में 1.89 प्रतिशत और शिमला में कोविड-19 की दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई है.