Covid-19 संक्रमित ने छठी मंजिल से कूद कर आत्महत्या
खुदकुशी करने वाला शख्स बैंक में था सीनियर मैनेजर
25 अगस्त को तीर्थंकर विश्वविद्यालय अस्पताल में हुआ एडमिट
BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
यूपी डेस्क: Corona वायरस के मरीजों के अस्पताल से फरार होने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज के अस्पताल में खुदकुशी करने का दूसरा मामला सामने आया है। यह मरीज़ एक बैंक में सीनियर मैनेजर थे। 25 अगस्त को तीर्थंकर विश्वविद्यालय अस्पताल में 42 वर्षीय मरीज को भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को भर्ती कराए गए मरीज (42 वर्षीय) एक बैंक में सीनियर मैनेजर थे। गुरुवार की रात वह अस्पताल की छठी मंजिल से कूद गए जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। बता दें मुरादाबाद के अस्पताल में 19 अगस्त से खुदकुशी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी अस्पताल की एक महिला ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी प्रवीन कुमार ने कहा, सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल की छठी मंजिल से एक मरीज कूदता नज़र आ रहा है। पहली बार देखने में यह मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। प्रवीण कुमार ने कहा कि छठी मंजिल से गिरने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर वह मृत पाए गए। इस मामले की पूरी जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा। पुलिस ने उनके कमरे को सील कर दिया है। इस घटना को लेकर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव बैंक मैनेजर द्वारा अस्पताल से कूद कर की गई आत्महत्या अत्यंत दर्दनाक है जिसने अस्पताल व अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही को भी उजागर किया है @myogiadityanath को प्रदेश में ऐसी निराशाजनक स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए https://t.co/h32gxlp89D
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) August 29, 2020
बसपा सांसद दानिश अली ने ट्वीट में लिखा, “मुरादाबाद अस्पताल में Corona पॉजिटिव बैंक मैनेजर द्वारा की गई आत्महत्या भयानक और दर्दनाक है जिसने सरकारी अस्पताल अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही को उजागर किया है। CM YOGI ADITYA NATH को उत्तर प्रदेश में ऐसी निराशाजनक स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”