यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8,224 तक पहुंच गई है और जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से नोएडा में 600 और गाजियाबाद में 382 मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मामले पहले 48 घंटे या उससे अधिक में दोगुने होते थे, लेकिन अब महज 24 घंटे में ही दोगुना हो रहे हैं।
वहीं एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले दस गुना ज्यादा बढ़ गए हैं और इसके साथ ही इसका सीधा असर प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट पर भी पड़ रहा है। फिलहाल राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है और टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि राज्य में 10 दिन पहले तक रिकवरी दर 98.7 फीसदी थी जो गुरुवार को घटकर 98.2 फीसदी तक पहुंच गई है। यानी इसमें गिरावट आ रही है। वहीं राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 3121 थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के मिले संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर लोगों को अस्पताल की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है।