Breaking News

कोरोना वायरस प्रधानमंत्री और भाजपा के निर्देशों का पालन करता है : अमित पाटकर

  • गोवा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी और बीजेपी पर कटाक्ष

  • कांग्रेस अध्यक्ष ने नये जुआरी पुल के उद्घाटन की घोषणा को लेकर सीएम सहित भाजपा को अवसरवादी बताया

  • पाटेकर ने कोविड -19 का हवाला देते हुए यात्रा को रोकने के लिए कहा

पणजी। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 वायरस भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की अनुमति लेता है और भाजपा सरकार की राजनीतिक सुविधा के अनुसार फैलता है।

ये भी पढ़ें:-बहन की शादी के लिए, दिल्ली दंगा मामले के आरोपी उमर खालिद को जेल से मिली अंतरिम जमानत

कांग्रेस अध्यक्ष ने नये जुआरी पुल के उद्घाटन की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की गलती पर निशाना साधते हुए भाजपा को अवसरवादी करार दिया और ‘मिशन कमीशन’ से भाग्य बनाने की घटनाओं में लिप्त रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से घबराए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें पत्र लिखकर कोविड -19 का हवाला देते हुए यात्रा को रोकने के लिए कहा।

इसके विपरीत, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जनता को इसके लिए खुला निमंत्रण दे रहे हैं। नए जुआरी ब्रिज पर एक कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोग आएं। पाटकर ने सवाल किया कि कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री नीलेश कबराल ने पुल की गुणवत्ता पर मीडिया द्वारा पूछे जाने पर इसे पुल ठेकेदार पर छोड़ दिया था।

अमित पाटकर बने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष - amit patkar  appointed as the new president of goa pradesh congress committee

भाजपा की इनहाउस इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के दबाव में आकर, मुख्यमंत्री ने उद्घाटन को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया, जिससे जनता को असुविधा हुई। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर ध्यान देंगे ? उन्होंने कहा कि इसमे जश्न मनाने के लिए कुछ भी नहीं है। नए पुल को गुणवत्ता परीक्षण पास करने दें।

गोवावासी अटल सेतु पर दुःस्वप्न का सामना कर रहे हैं, जिसका उद्घाटन इसी तरह के जोश के साथ किया गया था जब पुल वास्तव में अधूरा था और अभी भी अधूरा है।

ये भी पढ़ें:-सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, जेमा में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, हादसे में 16 जवानों की हुई मौत

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …