Breaking News

Corona Virus: चीन में कोरोना के कहर से स्थिति बेकाबू, सांसद काकोली घोष ने केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोकने की हो रही मांग

  • चीन में कोरोना के कहर से स्थिति बेकाबू

  • भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोकने की हो रही मांग

  • सांसद काकोली घोष ने केंद्र सरकार से की मांग

नेशनल डेस्क: चीन में कोरोना के कहर से स्थिति बेकाबू हो गई है। कई देशों के स्वास्थ्य जानकारों ने चीन में कोरोना के कारण बेकाबू हुए हालात को दुनिया के लिए खतरा करार दिया है। चीन के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना का BF.7 वेरिएंट को लेकर भारत भी चिंतित है।

दिल्लीः कल से शुरू हो जाएगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस  - International flights start tomorrow 27 march decline corona infection  government took decision ntc - AajTak

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठने लगी है। पश्चिम बंगाल से तृणमुल कांग्रेस की लोकसभा सांसद काकोली घोष ने केंद्र सरकार से इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग की है। महामारी विज्ञानी का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पूरी दुनिया में 10 प्रतिशत आबादी के कोरोना के BF.7 वेरिएंट से संक्रमित होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकारें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कड़े फैसले ले सकती है।

31 जनवरी तक राहत नहीं, कोरोना की वजह से विदेशी उड़ानों पर रोक - DGCA  Extends ban on international flights till 31 january 2022 tuts - AajTak

चीन के हालात को देखते हुए भारत अलर्ट

कोरोना महामारी के एकबार फिर सिर उठाने के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज यानी बुधवार को कोविड -19 की स्थिति पर सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खत लिखकर जरूरी दिशा – निर्देश दिए।

International Flights Suspension: नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का  निलंबन 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाया गया - Suspension of scheduled international  passenger flights extended till 28th February 2022

पिछले एक हफ्ते में चीन में कोरोना केस

चीन सरकार के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में वहां 15 हजार 748 केस और 7 मौतें हुई हैं। जिसे पश्चिमी देश मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि असल आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। चीन के बाद पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक मामले जापान, साउथ कोरिया और फ्रांस में आए हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …