Breaking News

चीन में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 31,454 नए केस

  • चीन में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर

  • एक दिन में मिले 31,454 कोरोना केस

  • बीजिंग में लॉकडाउन के तहत लगाए कड़े प्रतिबंध

इंटरनेशनल डेस्क: चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ा है। बुधवार को 31 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीते दिन चीन में 31,454 कोरोना केस दर्ज किए गए। इसी बीच, एपल प्लांट में श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प के बाद जेंगझू में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

चीन में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में आया ये सबसे बड़ा उछाल है। ये आंकड़े अप्रैल के मध्य में दर्ज किए गए 29,390 संक्रमणों से ज्यादा हैं। एक दिन पहले चीन में करोना के 28000 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं, कोरोना के कारण रविवार को छह महीने बाद एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग और क्वारंटीन पर जोर दे रही है।

China reports biggest daily COVID-19 case jump in over 5 months | Reuters

बीजिंग में लॉकडाउन के तहत लगाए कड़े प्रतिबंध
राजधानी बीजिंग में कोरोना लॉकडाउन के तहत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। पार्क, कार्यालय भवनों और शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया है। बीजिंग के सबसे अधिक आबादी वाले चाओयांग जिले में करीब पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चाओयांग जिले के लगभग 35 लाख निवासियों से आग्रह किया कि वे राजधानी बीजिंग कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया है। इसलिए ज्यादातर समय घर पर ही रहें।

साथ में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। सरकारी आंकड़ों और हमारे सर्वेक्षण के अनुसार, 21 नवंबर तक 49 शहरों में वर्तमान लॉकडाउन के कई स्तर लागू हैं या किसी प्रकार के जिला-आधारित नियंत्रण उपाय किए गए हैं। हमारा अनुमान है कि वर्तमान में इन लॉकडाउन उपायों से 41.2 करोड़ लोग प्रभावित हैं। ये

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …