भारत में पहुंचा कोरोना का घातक वैरिएंट
कर्नाटक में सामने आए 2 केस
घातक वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट
नेशनल डेस्क: कोरोनावायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनियाभर में हड़कंप मचा के ऱखा है, तो वहीं ये घाटक वैरिएंट भारत में भी पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी। इसके बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय और सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों मरीज कर्नाटक राज्य से मिले हैं, और इनकी रिपोर्ट देर रात आयी थी। संक्रमित व्यक्ति में एक 66 साल के और दूसरे 46 साल का व्यक्ति है। लव अग्रवाल ने कहा कि यह डरने वाली स्थिति नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहना है। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी
आगे कहा कि, हमें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यही हमें ओमिक्रोन वैरिएंट से बचा सकता है। लव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में जानकारी बहुत कम है, इसलिए इस वैरिएंट से हमें कितना नुकसान हो सकता है, अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इस वायरस के म्यूटेशन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह वायरस बहुत संक्रामक है।
बता दें, हाल के महीने में कोरोना पर लगभग काबू पाने जैसी स्थिति आ गई थी। एक माह से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं और देश में 55 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल से हैं। यानी देश के बाकी के हिस्सों में कोरोना का असर खत्म हो दिख रहा है। लेकिन ओमिक्रॉन के प्रसार से सारे समीकरण बदल जाएंगे।