Breaking News

Coronavirus update: कोरोना वायरस ने आज फिर तोड़ा रिकॉर्ड,पहली बार 24 घंटो में 90,000 से ज्यादा मामले

  • कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा नया रिकॉर्ड
  • 24 घंटे में 90,632 नए मामले आए सामने
  • 73,642 मरीज COVID-19 के संक्रमण से हुए ठीक
  • डेथ रेट 2 % के नीचे यानी 1.71% पर बरकरार

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है l यह संक्रमण दिन प्रतिदन नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब तक भारत ने COVID-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41 लाख को पार कर गया है। रविवार को पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 41,13,811 हो गई है। इन सब के बीच राहत की बात यह है कि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। अब तक 31 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 73,642 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है।

वहीं  24 घंटे में 1,065 लोगों की covid -19 से मौत हो गई है। इंडिया में इस वक्त 8,62,320 मामले एक्टिव हैं। यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या तो यह होम आइसोलेशन में हैं। इसी के साथ 31,80,866 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट बड़ कर 77.32 % पर पहुंच गया है। 20.96 % मरीज एक्टिव हैं । वहीं अभी तक डेथ रेट 2 % के नीचे यानी 1.71% पर बरकरार है.

About Misbah Khanam

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …