14 फरवरी को नहीं मनेगा ‘काउ हग डे’
पशु कल्याण बोर्ड ने जारी किया नोटिस
सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स बनें
नेशनल डेस्क: सरकार ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपनी अपील शुक्रवार को वापस ले ली। पशु कल्याण बोर्ड ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग के अंतर्गत आने वाले AWBI ने बीते सोमवार को 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील की थी।
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 14 फरवरी को काउ हग डे के तौर पर मनाए जाने की अपील को वापस ले लिया है। बता दें बोर्ड ने इस पहले लोगों से काउ हग डे मनाने की अपील की थी, जिसके बाद इसे मंजूरी दे दी गई थी। इस फैसले के आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बनाया था। बढ़ते बवाल के बीच मंत्रालय ने हस्तक्षेप करके इस आदेश को वापस ले लिया है।
शुक्रवार को एडब्ल्यूबीआई के आदेश में कहा है, “सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।”
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा था, ‘इस देश में गाय की पूजा करने की पुरानी परंपरा है और यह बहुत खुशी की बात है कि लोग गाय को गले लगाते हैं। यह अच्छा होगा अगर लोग हमारी अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें।’ चूंकि 14 फरवरी प्यार का दिन है, इसलिए अच्छा होगा, अगर लोग उस दिन गाय को याद करें और उससे प्यार करें। उन्होंने कहा, ‘और अगर कोई इसपर ताने मारता है तो गुस्सा नहीं करना चाहिए, बल्कि दया करनी चाहिए….’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि अच्छा होगा अगर लोग 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनायें।रूपाला मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री हैं।उन्होंने कहा था कि इस उद्देश्य के लिए 14 फरवरी की तारीख के चुनाव में ज्यादा कुछ नहीं पढ़ा जाना चाहिए। बता दें 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है।
शिवसेना ने शुक्रवार को ‘काउ हग डे’ पहल का मजाक उड़ाया और पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी प्रधानमंत्री के लिए “होली काउ” थे। वहीं टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा कि काउ हग डे मुख्यधारा के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लाया गया है।