Breaking News

CRPF का कांग्रेस को जवाब, सुरक्षा के सभी इंतजाम, राहुल ने किया निर्देशों का उल्लंघन

  • कांग्रेस ने उठाया राहुल की सुरक्षा का मुद्दा

  • कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

  • सीआरपीएफ ने कांग्रेस को दिया जवाब

  • राहुल गांधी ने किया निर्देशों का उल्लंघन

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के मामले में सीआरपीएफ ने कांग्रेस को जवाब दिया है। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी ने खुद सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या रेलवे स्टेशन में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स, दिसंबर 2023 तक होगा कार्य पूरा

कांग्रेस को CRPF का जवाब

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी। सीआरपीएफ ने कांग्रेस को जवाब में कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए गए थे। हालांकि, कई मौकों पर खुद राहुल गांधी की ओर से ही सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।

राहुल ने 113 बार किया निर्देशों का उल्लंघन

सीआरपीएफ ने कांग्रेस के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि साल 2020 से राहुल गांधी ने खुद ही 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है। सुरक्षा एजेंसी की ओर से इसके बारे में उन्हें समय-समय पर जानकारी भी दी गई है।

कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस की ओर से पत्र में कहा गया है कि राहुल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Food Festival: 1 जनवरी तक चलेगा दिल्ली फूड फेस्टिवल

सुरक्षा के सभी उपाय – CRPF

वहीं, सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के सभी उपाय जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही किए गए हैं। पुलिस बल ने कहा कि सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम तभी सही से काम करते हैं, जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …